Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीएम मोदी और भारतीय सेना ने पाक को ला दिया घुटनों के बल : कर्मवीर सैनी

PM Modi and Indian Army brought Pakistan to its knees: Karmveer Saini
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कर्मवीर सैनी
Advertisement
जींद, 11 मई (हप्र) _ हरियाणा कॉन्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूझबूझ से निर्णय लेते हुए पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया, जिससे पाकिस्तान तिलमिला उठा। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी राजनीतिक दलों को भरोसे में लेते हुए और सेना प्रमुखों से विस्तृत मंथन कर भारतीय सेना को दुश्मन देश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए खुली छूट प्रदान की।

देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी और पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। इसका नतीजा यह निकला कि भारत की जांबाज सेना ने पाकिस्तान को घुटनों के पर लाकर खड़ा कर दिया।

Advertisement

यहां जारी बयान में सैनी ने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान विश्व भर के देशों के सामने भारत से युद्ध विराम कराने की गुहार लगाने लगा। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने फिर कूटनीति से काम लिया और दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की सहमति बनी। सैनी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत पर दुश्मन ने हमला किया है,उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी। यदि पाकिस्तान ने फिर से कोई गलती दोहराई, तो भारतीय सेना उसका माकूल जवाब देने में देर नहीं लगाएगी।

Advertisement
×