मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों के लिए रोशनी की नई किरण है पीएम किसान सम्मान निधि योजना : महिपाल ढांडा

ऊझा के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने किया संबोधित
पानीपत में कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते आयोजक।  -वाप्र 
Advertisement

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र, ऊझा में आयोजित किसान उत्सव कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मजबूत राजनीतिक सोच के बगैर देश तरक्की नहीं कर सकता। हमें स्वदेशी सामान को अपनाना होगा। इससे हम पूरी तरह से हम आत्मनिर्भर बनेंगे, जिसका विदेशों को अपने आप जवाब मिल जाएगा। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन ध्यानपूर्वक सुना। ढांडा ने कहा कि जो देश आज भारत की तरफ नजर उठाते हैं। हमारे द्वारा स्वदेशी सामान के अपनाने से वो देश भारत के कदमों में झुकते हुए नजर आएंगे। अमेरिका जैसे देश को भारत की ज्यादा जरूरत है। भारत के पास विदेशी मुद्रा का भंडार भरा पड़ा है, हम किसी पर निर्भर नहीं है। मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि उनमें हिम्मत व ताकत है, उनका कौशल और हुनर देश को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए एक मजबूत प्लेटफार्म तैयार किया है, जिसका वर्तमान समय में प्रचुर मात्रा में लाभ मिल रहा है। सरकार ने किसानों की एमएसपी पर बढ़ोतरी की है। किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा। अगर पिछली सरकारों का हिसाब-किताब देखकर बात करें तो मौजूदा सरकार 2 गुना से ज्यादा फसल का किसानों को लाभ दे रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरीन के लिए किसान समृद्धि केंद्र खोल रही है। इसे जुड़कर किसान अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से मिलने पर बधाई दी। ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक कदम उनके जीवन में रोशनी की नई किरण बनकर आया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का छोटे और सीमांत किसानों को वर्ष में 6 हजार की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। इस योजना में किसी तरह का बिचौलिये नहीं है व यह बिना किसी भ्रष्टाचार के चल रहीं है। प्रदेश के किसान पूर्ण खुश है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसानों की सुध ली गई है। मैं भी एक किसान हूं व हमारा फर्ज है कि हम इस योजना की सही जानकारी सब तक पहुंचाए, इसका दुरुपयोग न हो और हम हर जरूरतमंद किसान को इसका लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत जिले में 47 हजार 592 किसानों के खाते में 9.51 करोड़ की राशि डीपी के माध्यम से डाली गई है। मौके पर कृषि विभाग की उपनिदेशक आत्माराम गोदारा, कृषि विज्ञान केंद्र उझा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सतपाल, डॉ. राजेश भारद्वाज, एसडीओ डॉ. देवेंद्र, अवतार सिंह, डॉ. राधेश्याम, नेहा, सुनील सांगवान के अलावा जिलेभर के किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news