पुलिस को नशा करने वालों की सूचना देने का लिया संकल्प
कैथल, 7 जुलाई (हप्र)
पौधारोपण तथा नशा मुक्त हरियाणा मैराथन को लेकर अखिल भारतीय मानव सेवा समिति ने पट्टी अफगान स्थित गीता हाई स्कूल तथा पवनार पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन में जागृति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के प्रधान जोगिंदर ढुल ने बताया कि समिति प्रत्येक वर्ष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करती है। गीता हाई स्कूल में डॉ बीरबल दलाल ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा तथा 13 जुलाई को होने जा रही मैराथन को स्वयं मुख्यमंत्री हरी झंडी देंगे, इसके बारे में बच्चों तथा अध्यापकों को जागृत किया। पवनार पब्लिक स्कूल में खुशीराम दलाल, अर्जुन लाल गेरा तथा कुलदीप पूनिया ने नशा मुक्त मैराथन जन जागरण अभियान को लेकर छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चों तथा अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलवाया कि वह अपने घरों तथा आस-पड़ोस में नशा करने वालों की सूचना 112 नंबर तथा 1930 नंबर पर देंगे। गीता हाई स्कूल तथा पवनार पब्लिक स्कूल में आम जामुन गुड़हल आदि के 10-10 पौधे लगाए तथा संरक्षण की जिम्मेदारी स्कूलों को दी।