पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 मेडल
सोनीपत में पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड के खिलाडिय़ों ने गन्नौर में आयोजित खंड स्तरीय स्कूली ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड समेत 5 मेडल अपने नाम किए।अंडर-19 आयु वर्ग में अंकित ने 55 किग्रा.,...
Advertisement
सोनीपत में पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड के खिलाडिय़ों ने गन्नौर में आयोजित खंड स्तरीय स्कूली ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड समेत 5 मेडल अपने नाम किए।अंडर-19 आयु वर्ग में अंकित ने 55 किग्रा., विल्किन्स ने 59 किग्रा. तथा अंडर-17 में दक्ष ने 54 किग्रा. में गोल्ड मेडल जीते। वहीं अंडर-17 में हर्षित ने 59 किग्रा. व दक्ष ने 47 किग्रा. भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। स्कूल पहुंचने पर पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्राचार्या हिमानी दहिया मेडल विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement