Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकारी स्कूल नवनिर्माण में खेल मैदान ध्वस्त करने से भड़के खिलाड़ी

कहा -‘मैराथन करवाई जा रही, लेकिन स्कूलों से मैदान हटाए जा रहे’
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली में सरकारी स्कूल में प्ले ग्राउंड को ध्वस्त किये जाने के खिलाफ रोष प्रकट करते खिलाड़ी। -निस
Advertisement

डबवाली शहर में सौ साल से अधिक पुराने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और राजकीय मॉडल सांस्कृतिक प्राथमिक पाठशाला नं. 2 के पुनर्निर्माण कार्य में खेल मैदानों को ध्वस्त करने से खेल प्रेमियों में भारी आक्रोश है।

खिलाड़ियों ने प्ले ग्राउंड लगभग खत्म किए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Advertisement

बता दें कि स्कूल प्रांगण लगभग 6 एकड़ में फैला है, जहां तीन मंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है। खिलाड़ियों का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में यह प्रोजेक्ट 22 करोड़ रुपये का था, जिसमें मैदानों का पूरा प्रावधान था। अब नक्शे में फेरबदल कर प्रोजेक्ट 16 करोड़ का कर दिया गया और मैदान का स्वरूप लगभग समाप्त कर दिया गया।

स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ी विक्की गिल, कोच नवजोत सिंह ढिल्लों, पूर्व पार्षद जगदीप सूर्या, बिट्टू वर्मा, मलकीत सिंह मीका, डीपीई सतिंद्र सिंह, लक्की, गुरसिमरन सिंह समेत अन्य जूनियर खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि बाॅस्केटबाल और फुटबाल मैदान तोड़ दिए गए हैं, जिससे खेलने की जगह समाप्त हो जाएगी।

प्राइवेट फुटबाल कोच नवजोत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मौजूदा मैदान में 200 मीटर ट्रैक, फुटबाल और अन्य खेलों की सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने तंज कसा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए मैराथन कर रही है, लेकिन स्कूलों से मैदान हटाए जा रहे हैं। खिलाड़ियों ने कहा कि यदि नए नक्शे में खेल मैदान का पुनर्निर्माण नहीं किया गया और मौजूदा मैदानों का स्वरूप बहाल नहीं किया गया, तो वे सख्त विरोध करेंगे और आंदोलन शुरू कर देंगे। वहीं, बीईओ लक्ष्मण दास ने कहा कि खेल प्रेमी किसी संशय में न रहें, नई स्कूल इमारत में भी खेल मैदान खत्म नहीं होगा। अभी क्लासरूमों का निर्माण शुरू किया गया है।

खिलाड़ियों के समर्थन में आगे आये नेता

खिलाड़ियों के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह और जजपा के राष्ट्रीय सचिव सर्बजीत सिंह मसीतां भी मौके पर पहुंचे व खिलाडियों की मांग को वाजिब बताया व समर्थन की घोषणा की, वहीं पूर्व विधायक अमित सिहाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों का समर्थन किया है।

अधिकारियों से मांगा लेखा-जोखा

डबवाली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पुनर्निर्माण के दौरान बाॅस्केटबाल और फुटबाल ग्राउंड को नुकसान पहुंचाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई और संबंधित विभाग से नक्शे सहित पूरी जानकारी मांगी। डॉ. सिंह ने मौके पर विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर स्कूल के नये और पुराने नक्शों की मांग की और ग्राउंड के दायरे को कम करने के फैसले पर सवाल उठाए। उनकी इस मांग पर अधिकारियों ने काम को तत्काल रोक दिया और नक्शों की जांच के बाद ही निर्णय लेने का फैसला किया।

Advertisement
×