हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में बजाया खेलों में डंका : कैलाश सैनी
कुरुक्षेत्र, 25 मार्च (हप्र)
मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार की तरफ से तमाम उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
इतना ही नहीं समाज में छिपी खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए हर जिले में अलग-अलग खेलों की नर्सरियां भी खोली जा रही हैं। वे मंगलवार को डाइट पलवल में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, संस्थान के निदेशक डाॅ. ऋषि गोयल, इंचार्ज डाॅ. प्रवीण, संयोजक डाॅ. रीता ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सीएम के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने स्वयं के जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इंचार्ज डाॅ. प्रवीण ने कहा कि खो-खो में टीम ए विजेता रही। शॉट पुट में आलोक प्रथम, राहुल ने दूसरा, अनुराग आचार्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट गर्ल्ज में मांडवी सिंह प्रथम स्थान, रितिका दूसरा गुरप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही, ऊंची कूद (लड़के) में अनिकेत प्रथम, कर्ण कुमार दूसरे स्थान पर, विवेकानंद तृतीय रहे, ऊंची कूद (गर्ल्ज) में वंदना शर्मा ने प्रथम तान्या ने दूसरा, मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सैक रेस में लड़कों में विवेकानंद प्रथम, अनुराग आचार्य दूसरे, पुलकित व राजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सैक रेस में गर्ल्ज में मुस्कान ने प्रथम, गुरप्रीत ने दूसरा, दामिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बाल फेंकने में गर्ल्ज में मांडवी सिंह ने प्रथम प्रथम, दामिनी ने दूसरा, गुरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्थान के निदेशक डाॅ. ऋषि गोयल ने मुख्य अतिथि का सम्मान स्मृति चिन्ह तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान में दिव्या डाॅ. सुमन, डाॅ. संदीप कुमार, डाॅ. अजमेर सिंह डाॅ. सुमंत कुमार, तानिया गुप्ता, डाॅ. सुमित कुमार, डाॅ. विजय, डाॅ. राजेंद्र, गीता वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।