बमणिया अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड सहित 11 मेडल
प्रदेश स्तरीय हरियाणा वोडो स्टेट कराटे चैंपियनशिप पानीपत में संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता वोडो कराटे डु फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा करवाई गई। प्रतियोगिता में हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बमणिया अकादमी और यूथ कराटे...
Advertisement
प्रदेश स्तरीय हरियाणा वोडो स्टेट कराटे चैंपियनशिप पानीपत में संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता वोडो कराटे डु फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा करवाई गई। प्रतियोगिता में हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बमणिया अकादमी और यूथ कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यमुनानगर के जनरल सेक्रेटरी विकास बमणिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अकादमी से 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और दो गोल्ड, पांच सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते। अकादमी के तेजस और एस पब्लिक स्कूल से हनी ने गोल्ड, अवयान मिश्रा, ब्लूमबर्ग स्कूल से मान्य, पूजा सैनी, धैरयांश और छछरौली से आदित्य सिंह ने सिल्वर व ब्लूमबर्ग स्कूल से राघव त्यागी, एस.डी पब्लिक स्कूल से वंश पवार, आराध्या और बमणिया अकादमी के आयान ने कांस्य पदक हासिल किया।
Advertisement
Advertisement
×

