ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खिलाड़ियों को वितरित किये पौधे

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीवन बैडमिंटन अकादमी में पौधारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी अभिषेक मेहता ने अकादमी पहुंचकर खिलाड़ियों को पौधे वितरित किए। अकादमी के संचालक रजत आनंद ने कहा कि पर्यावरण की...
सीवन में शुक्रवार को बैडमिंटन अकादमी में खिलाड़ियों को पौधे वितरित करते अभिषेक मेहता। -निस
Advertisement

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीवन बैडमिंटन अकादमी में पौधारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी अभिषेक मेहता ने अकादमी पहुंचकर खिलाड़ियों को पौधे वितरित किए। अकादमी के संचालक रजत आनंद ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य है। यदि हम आरंभ से ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के महत्व के बारे में प्रेरित करेंगे तो वही बच्चे आगे चलकर समाज में जागरूकता फैलाएंगे। समाजसेवी अभिषेक मेहता ने कहा कि सिर्फ पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनका संरक्षण और देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। यदि हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसे पेड़ बनने तक संजोए, तो हम आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण दे सकते हैं। कार्यक्रम में बच्चों को पौधे लगाने, उनकी देखभाल करने और जल संरक्षण की जानकारी भी दी गई।

Advertisement
Advertisement