पौधे हमारी सांस, इन्हें रोपित करना जरूरी : डाॅ. रणपाल
डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने जगह-जगह पौधे रोपित किए। जिला भर में हर गांव व कॉलोनी में संगत द्वारा पौधे रोपित किए गए। गांव बारना के पीएम श्री शहीद सुरेंद्र कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम में चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. रणपाल सिंह, बिजली बोर्ड करनाल के अधीक्षक अभियंता नसीब सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. जगविंद्र मलिक व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संस्थान के प्राध्यापक डाॅ. अनिल कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की। अतिथियों ने पौधे रोपित कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान साध संगत ने सैंकड़ों की संख्या में पौधे रोपित किए गए। यहां पहुंचने पर अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया व स्मृति चिहृन भेंट किए। पूर्व कुलपति डाॅ. रणपाल सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा हर साल पौधे रोपित कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। पौधे हमारी सांस हैं इसलिए पौधे रोपित करना व धरती को हर भरा रखना बहुत जरूरी है। अधीक्षक अभियंता नसीब सिंह ने कहा कि साध संगत द्वारा पौधे रोपित करने का अभियान सराहनीय है।