सीवन के शनि देव मंदिर परिसर में किया पौधरोपण
सीवन, 16 जून (निस)
समाजसेवी अभिषेक मेहता ने सीवन के शनि देव मंदिर परिसर में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाजसेवी अभिषेक मेहता ने अपने साथियों के साथ शनि देव मंदिर, सीवन में पौधारोपण कायक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार की तुलसी के पौधों—राम तुलसी, श्याम तुलसी, लोंग तुलसी तथा वन्य तुलसी—का रोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। अभिषेक मेहता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बरसात का मौसम आरंभ होने वाला है और यह समय पौधों के पनपने के लिए अत्यंत उपयुक्त होता है। ऐसे में हम सभी को अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। केवल पौधारोपण ही नहीं, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमें लेनी चाहिए।