पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी : गुर्जर
रादौर, 3 जुलाई (निस) पैक्स केंद्र धौडंग में पौधारोपण अभियान चलाया गया। भाकियू जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाकियू जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि चुनौतियों में पर्यावरण को शुद्ध रखना...
रादौर, 3 जुलाई (निस)
पैक्स केंद्र धौडंग में पौधारोपण अभियान चलाया गया। भाकियू जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाकियू जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि चुनौतियों में पर्यावरण को शुद्ध रखना भी एक चुनौती के रूप में हमारे सामने है। हमें अपने आसपास के वातावरण को पर्यावरण के लिहाज से अपनी भूमिका को हमेशा निभाते रहना चाहिए। शुद्ध वातावरण का सीधा संबंध मानव शरीर की आत्मा के साथ जुड़ा हुआ है। अशुद्ध पर्यावरण अनेकों बीमारियों को पैदा करता है। व्यक्ति को शुद्ध पर्यावरण के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। इसके लिए पौधारोपण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। व्यक्ति को चाहिए कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपना कर्तव्य जरूर पूरा करना चाहिए। जिस प्रकार परिवार और समाज में बच्चों का पालन पोषण जीवन में आगे बढ़ाने के लिए करते हैं। उसी प्रकार पौधारोपण को भी उसी श्रेणी में रखना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हरे पौधे लगाकर वातावरण को हराभरा व स्वच्छ रखें। इस अवसर पर प्रबंधन पवन श्योराण, मोहनलाल दामला, रिषीपाल पूर्व सरपंच, सुरेश कांबोज नंदपुरा, रामकिशन, मामचंद, बाबु, संजय धीमान जुब्बल मौजूद रहे।

