‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत संस्कृति स्कूल में पौधारोपण
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना कलां में शुक्रवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर की छत की सफाई (रूफ टॉप सफाई) का कार्य भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम...
Advertisement
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना कलां में शुक्रवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर की छत की सफाई (रूफ टॉप सफाई) का कार्य भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक नैन ने की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए इस तरह के आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था बल्कि मातृत्व को सम्मान देने हेतु पौधारोपण को एक भावनात्मक पहलू देना भी रहा। छात्रों को इस आयोजन के माध्यम से प्रकृति के प्रति प्रेम संरक्षण व जिम्मेदारी का संदेश मिला। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
×