मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मलिकपुर राजकीय विद्यालय में किया पौधारोपण

शहीद बलदेव सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय मलिकपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अभिषेक मेहता के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक पंकज तंवर ने की। मुख्य अध्यापक पंकज तंवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते...
सीवन के गांव मलिकपुर में पौधारोपण करते अभिषेक मेहता व अन्य। -निस
Advertisement
शहीद बलदेव सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय मलिकपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अभिषेक मेहता के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक पंकज तंवर ने की। मुख्य अध्यापक पंकज तंवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे पहला और सबसे आवश्यक कदम है।

मानव ने अपने स्वार्थ के कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई तो की है, लेकिन उतने ही पौधे लगाने पर ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि आज हमें वायु प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हमें आने वाली पीढिय़ों को सुरक्षित भविष्य देना है तो आज से ही हमें पौधारोपण करना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनका संरक्षण और समय समय पर देखभाल भी उतनी ही आवश्यक है। इस अवसर पर विनोद कुमार, सुरेश कुमार, मीनाक्षी और रजनी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments