राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में किया पौधारोपण
कैंप के राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता गुप्ता का विशेष आगमन हुआ। प्रधानाचार्य सूरजभान, मनप्रीत वालिया व समस्त शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सुनीता गुप्ता ने विद्यालय में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल अवश्य करें। पौधारोपण के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में निर्माणाधीन नए भवन का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में पीने के पानी के लिए लगाए गए नए सबमर्सिबल पंप का भी उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य सूरजभान ने जानकारी दी कि नए भवन के तैयार होने से विद्यालय में अधिक सुव्यवस्थित और आरामदायक शिक्षा वातावरण मिलेगा।