राजकीय मॉडल संस्कृति पाठशाला में पौधरोपण अभियान संपन्न
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाजसेवी अभिषेक मेहता ने अपने साथियों के साथ राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, नजदीक सरकारी अस्पताल सीवन में एक विशेष पौधरोपण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। अभिषेक मेहता ने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र स्थायी उपाय है। हमें अपने भविष्य को सुरक्षित और प्रदूषण रहित बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि धरती के तापमान को संतुलित रखने, जल संरक्षण में मदद करने तथा जैव विविधता को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इस अभियान में अभिषेक मेहता के साथ समाजसेवी बलकार और अनूप ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।