मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाइट, लिबर्टी में समझौता, इंडस्ट्री की जरूरत को समझ सकेंगे छात्र

बीबीए विभाग में प्रोडक्ट एनालिसिस पर चर्चा
Advertisement

समालखा, 21 दिसंबर (निस)

पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) और लिबर्टी शूट लिमिटेड ने शनिवार को एक कार्यक्रम में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके माध्‍यम से अब इंडस्‍ट्री और एकेडमी के बीच एक समझ विकसित होगी। छात्र इंडस्‍ट्री की डिमांड को समझ सकेंगे और छात्रों को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

Advertisement

पाइट के निदेशक डॉ. शक्ति कुमार ने बताया कि बीबीए विभाग ने प्रोडक्ट एनालिसिस पर चर्चा की। लिबर्टी के लीप-7 एक्‍स ब्रांड के 12 उत्पादों पर छात्रों ने विश्‍लेषण प्रस्‍तुति दी। प्रत्येक टीम में चार छात्र थे, जिन्होंने उत्पादों का गहराई से अध्ययन किया। प्रो सुरेश के.बेदी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। बीबीए विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. रोहित गर्ग, प्रो. संजीव व डॉ. शशि बाला राय ने भी अपने विचार रखे। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल व सचिव सुरेश तायल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को प्रोत्‍साहन मिलता है। उन्‍हें पता चलता है कि इंडस्‍ट्री में किस तरह काम किया जाता है। इंडस्‍ट्री को वे क्‍या दे सकते हैं। इस अवसर पर बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, लिबर्टी शूज लिमिटेड से हेड, मर्चेंडाइजिंग अंकुर गुल्यानी और हेड, डिजाइन और डेवलपमेंट मनोज वर्मा ने छात्रों के उत्पाद विश्लेषण की सराहना की। प्रथम विजेता टीम को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार और तृतीय को दो हजार का पुरस्‍कार दिया गया।

Advertisement
Show comments