नारायणगढ़ तहसील में ऑनलाइन पेपरलेस डीड पंजीकरण प्रणाली के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ
एसडीएम शिवजीत भारती ने तहसील कार्यालय में पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम की औपचारिक शुरुआत सोमवार को कंप्यूटर डेस्क रुम के शुभारंभ से की। एसडीएम ने बताया कि राज्य सरकार की यह पहल डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका...
नारायणगढ़ तहसील में ऑनलाइन पेपरलेस डीड पंजीकरण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ करते एसडीएम शिवजीत भारती। -निस
Advertisement
एसडीएम शिवजीत भारती ने तहसील कार्यालय में पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम की औपचारिक शुरुआत सोमवार को कंप्यूटर डेस्क रुम के शुभारंभ से की। एसडीएम ने बताया कि राज्य सरकार की यह पहल डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को तेज, सरल और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भूमि की रजिस्ट्री की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण से लोगों को सुविधा होगी जिससे समय और कागजी कार्यवाही दोनों की बचत होगी। इस अवसर पर पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम के संबंध में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम शिवाजीत भारती, नायब तहसीलदार संजीव अत्री, रजिस्ट्री क्लर्क, पटवारी और अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisement
रेवेन्यू डिपार्टमेंट के जीएम संदीप सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान इस प्रणाली की पूरी प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस नई तकनीक के माध्यम से रजिस्ट्री से जुड़े सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप से संरक्षित रहेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या दस्तावेज़ खोने की संभावना समाप्त हो जाएगी।
Advertisement