सुलक्षणा पंडित के निधन पर पीलीमंदोरी गांव में शोक
फिल्म अभिनेत्री, गायिका सुलक्षणा पंडित के निधन पर उनके पैतृक गांव पीलीमंदोरी में शोक की लहर फैल गई। विधायक बलवान सिंह दौलतपुरीया ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुलक्षणा पंडित ने जिले का नाम भी पूरे देश में रोशन किया। सुलक्षणा पंडित का पैतृक गांव पीलीमंदोरी है। सुलक्षणा पंडित पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थी। मशहूर संगीतकार की जोड़ी जतिन-ललित की बहन थी। पंडित जसराज चार भाई थे। जिनका जन्म गांव पीलीमंदोरी में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रताप नरेन पंडित था। सुलक्षणा पंडित के चाचा पंडित जसराज गांव पीलीमंदोरी में दो बार आए। एक बार वर्ष-2003 में तथा दूसरी बार 2014 में आये थे। वर्ष 2014 में पंडित जसराज ने गांव में ही अपना 84वां जन्मदिन मनाया तथा अपने बचपन के मित्रों से मुलाकात की था। उस समय गांव में अपने पिता पंडित मोतीराम के नाम लाइब्रेरी तथा पार्क बनवाया था। वर्ष-2020 में जब पार्क बनकर तैयार हुआ तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पार्क का नामकरण पंडित जसराज पार्क किया गया। उनके परिवार के दिलीप शर्मा का परिवार अब भी गांव में रहता है। 1985 में हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान सुलक्षणा पंडित गांव पीलीमंदोरी आना चाहती थी लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें गांव नहीं दिया गया।
