मनोनीत पार्षद की चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने की फोटो वायरल
भाजपा नेताओ को कुर्सी का मोह किस कदर सता रहा है इसका नजारा बुधवार को समालखा नगर पालिका में उस समय देखने को मिला, जब मनोनीत पार्षद राधेश्याम जिंदल चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे हुए थे। चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे वरिष्ठ भाजपा नेता की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम जिंदल पूर्व में भाजपा शहरी मंडल के अध्यक्ष तथा समालखा में सीएम विंडो के इंचार्ज रह चुके हैं। हाल ही में प्रदेश सरकार ने जिंदल को जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य के साथ साथ समालखा नगर पालिका में पार्षद मनोनीत किया गया है। एक सप्ताह पहले ही उनका शपथ ग्रहण हुआ है। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद वे नगर पालिका कार्यालय मे चेयरमैन अशोक कुच्छल के कमरे में पहुंचे और खाली पड़ी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर मगन हो गए। जबकि कमरे में ओर भी कुर्सी खाली पड़ी हुई थी। मनोनीत पार्षद राधेश्याम जिंदल से कुर्सी पर बैठने के बारे में पूछा तो उन्होनंे कहा कि मै अकेला ही बैठा था, क्या फर्क पड़ गया। कुर्सी खाली पडी थी इसलिए बैठ गया था। जब उन्हें प्रोटोकॉल याद दिलाया तो उन्हे अपनी गलती का एहसास हुआ और भविष्य मे ऐसा न करने की बात कही। इस संदर्भ मे पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल ने कहा कि मनोनीत पार्षद राधेश्याम जिंदल को कुर्सी पर बैठे हुए सोशल मीडिया पर उन्होंने भी देखा है। अगर उन्होंने ऐसा किया है तो गलत है। राधेश्याम जिंदल भाजपा के वरिष्ठ नेता है ओर शहर के उद्योगपति भी है उन्हे तो ऐसा नहीं करना चाहिए था।