‘विश्वविद्यालय परिसर की सुंदरता’ पर फोटो प्रतियोगिता आयोजित
कुरुक्षेत्र उपायुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि जीत और हार के गणित में उलझने की आवश्यकता नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जीतने का जज़्बा कभी मरना नहीं चाहिए। उस जज़्बे को ज़िंदा रखने का संकल्प हर विद्यार्थी के भीतर होना चाहिए। वे मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में केयू जनसंचार व मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
संस्थान ने ‘विश्वविद्यालय परिसर की सुंदरता’ विषय पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उपायुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा खींची गई तस्वीरें देखकर वे अभिभूत हुए। कई तस्वीरें गहरे भाव और संवेदना से भरी हुई थीं। कुछ अनोखी तस्वीरों ने दर्शकों को हैरान कर दिया कि जिस सुंदरता को लोग वर्षों में नहीं देख पाए, विद्यार्थियों ने उसे नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत कर दिखाया।