रुपयों के लेन-देन में सरपंच के घर फैंके पेट्रोल बम
फतेहपुर मनियां में रुपये के लेनदेन में शनिवार को एक युवक ने आप के सरपंच कुलविंदर संधू के घर दो पेट्रोल बम फेैंके। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय राजन ढिल्लों के रूप...
Advertisement
फतेहपुर मनियां में रुपये के लेनदेन में शनिवार को एक युवक ने आप के सरपंच कुलविंदर संधू के घर दो पेट्रोल बम फेैंके। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय राजन ढिल्लों के रूप में हुई है। उसने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो में एक आवाज सुनाई देती है कि ‘आज पेट्रोल बम फेंककर डेमो दिखा रहा हूं, अगर कुलविंदर सरपंच ने पैसे न दिए तो कल घर पर फायर कर दूंगा। दूसरी ओर सरपंच कुलविंदर संधू ने बताया कि राजन ढिल्लों के पिता गुरमीत सिंह के साथ उनके आपसी अच्छे संबंध और आर्थिक लेनदेन है।
Advertisement
Advertisement
×