मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लघु सचिवालय में डाकघर की शाखा खुलने की मिली मंजूरी

नरवाना (निस) : नरवाना के लघु सचिवालय में डाकघर की शाखा खुलने की मंजूरी मिलने से नरवाना बार एसोसिएशन के में खुशी का माहौल है। प्रधान अरुण नैन ने नरवाना बार एसोसिएशन की तरफ से कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का...
नरवाना में खुशी मनाते बार एसोसिएशन के सदस्य। -निस
Advertisement

नरवाना (निस) :

नरवाना के लघु सचिवालय में डाकघर की शाखा खुलने की मंजूरी मिलने से नरवाना बार एसोसिएशन के में खुशी का माहौल है। प्रधान अरुण नैन ने नरवाना बार एसोसिएशन की तरफ से कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का धन्यवाद किया है। नरवाना बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अरुण नैन कान्हाखेड़ा ने बताया कि पिछले काफी लम्बे समय से बार एसोसिएशन नरवाना के सदस्यों की डाकघर की शाखा लघु सचिवालय में खोलने की मांग थी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी गत 17 मई को ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन के लिए बार एसोसिएशन नरवाना में आए थे। उस समय भी बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा लघु सचिवालय में डाकघर खोलने की मांग उनके सामने रखी थी। कैबिनेट मंत्री ने कृष्ण बेदी ने बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ जल्द से जल्द डाकघर की शाखा लघु सचिवालय में खोलने का वादा किया था और बार एसोसिएशन की मांग के मद्देनजर लघु सचिवालय में डाकघर की शाखा खुलने की मांग को मंजूरी मिल गई है। नरवाना बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नरवाना बार एसोसिएशन के सचिव कुलवंत श्योकंद, सदस्य राकेश जांगड़ा, मनदीप चहल, महावीर बनवाला, गुरमेल सिंह, मनदीप नैन, पूजा गर्ग, अंजू बेदी, सुदीप राविश, सुशील शर्मा, दीपक गिड़ा, सतबीर भानखुड, हिमांशु शर्मा, विनोद शर्मा, नरेश अंबरसर, कुलबीर नैन, वीरेंदर, राजीव मोर, दारा सिंह, लोकेश वर्मा, विक्रम भारद्वाज, विपुल नैन, सुनील टिंडल, आशीष पूनिया, एडवोकेट विकास जेठी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments