ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लोगों की बेलगाम इच्छाएं पैदा कर रही पर्यावरण असंतुलन : चौधरी

उपमंडल के गांव बुढ़नपुर बांगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने गुलमोहर का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन संभव...
इन्द्री के गांव बुढ़नपुर बांगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में गुलमोहर का पौधा रोपते बीईओ धर्मपाल चौधरी व विद्यार्थी। - निस
Advertisement

उपमंडल के गांव बुढ़नपुर बांगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने गुलमोहर का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है। हम तमाम तरह के संसाधन प्रकृति से प्राप्त करके उनका जीवन में प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं लेकिन इंसान की चाहत असीमित होती जा रही है। यदि इसी तरह से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन जारी रहा तो धरती पर जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रकृति नियमों पर आधारित है और सदैव उसका पालन करती है। उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ प्राकृतिक असंतुलन पैदा कर सकती है। प्राकृतिक असंतुलन से धरती पर जीवन समाप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी जीव जंतु कुदरत के नियमों का पालन करते हुए अपना जीवन जीते हैं और प्रकृति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करते। उन्होंने धरती पर प्राकृतिक असंतुलन के लिए मनुष्य को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा- इंसानों की इच्छाएं बेलगाम बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने सभी पर्यावरण प्रेमियों से अपील की कि वे सामूहिक तौर पर विचार विमर्श की प्रक्रिया को बढ़ाकर सभी को जागरूक करें। पर्यावरण प्रेमी अध्यापक महिंद्र कुमार ने स्कूल को बोटल पाम, गुलमोहर, पैरेट फ्लावर, गुलाब, प्राइड ऑफ़ इंडिया व अन्य प्रकार के पौधे भेंट किए। इस अवसर पर बीआरपी धर्मेंद्र चौधरी, अध्यापक कृष्ण वर्मा व स्कूली बच्चों ने सहयोग किया।

Advertisement

Advertisement