Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नए डाकघर खुलने से लोगों को होगा फायदा : जगमोहन आंनद

विधायक जगमोहन आनंद के प्रयास से ग्र्रामीण व्यवसाय व डाक नेटवर्क तक पहुंच योजना के तहत करनाल मंडल के अंतर्गत गांव पुंडरक में शाखा डाकघर खोलने के लिए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा सर्कल अम्बाला द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगमोहन आंनद
Advertisement

विधायक जगमोहन आनंद के प्रयास से ग्र्रामीण व्यवसाय व डाक नेटवर्क तक पहुंच योजना के तहत करनाल मंडल के अंतर्गत गांव पुंडरक में शाखा डाकघर खोलने के लिए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा सर्कल अम्बाला द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। नए डाकखर खोले जाने वाली शाखा का लेखा कार्यालय रामनगर उप डाकघर (करनाल) में होगा। बता दें कि शाखा डाकपाल सीएसएसआरआई शाखा डाकघर के पद को सीएसएसआरआई शाखा डाकघर से स्थानांतरित करके शाखा डाकपाल पुंडरक शाखा डाकघर के पद पर रिडैजिगनेट किया गया है। उन्हाेंने कहा कि वह प्रवर अधीक्षक डाकघर करनाल मंडल ग्राम पंचायत पुंडरक से वार्तालाप करके पंचायत भवन में शाखा डाकघर खुलवाने का प्रयास करेंगे। प्रवर अधीक्षक डाकघर करनाल नये डाकघर के उचित नामकरण की सील और मोहर की आपूर्ति होने तक नए खोले जाने वाले शाखा डाकघर पुंडरक को सील और स्टाम्प का एक प्रायोगिक सेट उपलब्ध करवाएगें। नए खोले गए शाखा डाकघर में अधिकृत नकदी, स्टाम्प और प्रमाण पत्र बैलेन्स आदि प्रवर अधीक्षक डाकघर करनाल द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। प्रवर अधीक्षक डाकघर करनाल नया डाकघर खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। प्रवर अधीक्षक डाकघर करनाल मण्डल द्वारा स्थापना रजिस्टरों में आवश्यक अपडेट भी किये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×