दूषित पानी से परेशान लोगों ने जताया रोष, अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप
कलायत, 21 मई (निस)
सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 11 के लोगों ने दूषित पेयजल आपूर्ति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने जल आपूर्ति विभाग और पब्लिक हेल्थ के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई दिनों से गंदा, बदबूदार और कीड़े वाला पानी आ रहा है। इससे कई लोग बीमार हो चुके हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में अब सड़क पर उतरना पड़ा। स्थानीय निवासी जस्सी राणा अजय कुमार, रवि कुमार, अंजू, कविता, रानी और अनीता ने बताया कि पानी में दुर्गंध है। दूषित पानी की सप्लाई की शिकायत देने जब बुधवार को वे जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय गए तो वहां पर मौजूद अधिकारी द्वारा उनकी शिकायत सुनने की बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें निकल जाने के लिए कहा। इसकी शिकायत प्रदेश मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।
मिट्टी का भरत करते टूटी पाइप : एसडीओ
एसडीओ नरेश जागलान ने बताया कि सुभाष कॉलोनी के पास प्लाट में मिट्टी का भरत करते हुए कुछ पाइप टूट गई थी इस कारण घरों में गंदा पानी सप्लाई हो गया था। कर्मचारियों द्वारा पाइपों को ठीक किया जा रहा है। जल्द ही स्वच्छ पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है। उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।