मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूंडरी हलके को स्वच्छ बनाने में आमजन करे सहयोग : जांबा

पूंडरी हलके के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को पूरा करने की दिशा में सेवा पखवाड़ा एक अवसर है, जिसे पूरे क्षेत्र में एक जनआंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है।...
कैथल के गांव पबनावा में सफाई करवाते विधायक सतपाल जांबा।  -हप्र
Advertisement

पूंडरी हलके के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को पूरा करने की दिशा में सेवा पखवाड़ा एक अवसर है, जिसे पूरे क्षेत्र में एक जनआंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व का ही परिणाम है कि हरियाणा आज विकास कार्यों में देशभर में नंबर वन है। विकास के साथ-साथ सफाई पर भी सरकार की विशेष प्राथमिकता है और पूंडरी क्षेत्र इसे साकार करने में पीछे नहीं रहेगा। विधायक जांबा ने गांव पबनावा में कैथल-कुरुक्षेत्र मार्ग और नेशनल हाईवे 152-डी पर सड़क किनारे उगी घास की खुद निगरानी कर सफाई करवाई। जांबा ने कहा कि सफाई केवल दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए। ये हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत यह अभियान लगातार 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। यदि एक विधायक खुद नालों और सड़कों पर उतरकर सफाई कर सकता है, तो पूंडरी हलके के हर नागरिक को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। मौके पर डाॅ. बलविंद्र, महैला संगरौली, ईश्वर साकरा, राजकुमार, रामकुमार बंदराणा, रामपाल कौल, ईश्म सिंह व बलवान मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments