पेयजल किल्लत व बिजली कटों से परेशान वार्ड नं- 25 के लोगों ने जताया रोष
People of ward no. 25, troubled by drinking water shortage and power cuts, expressed their anger
भिवानी, 13 जून (हप्र) : भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच बिजली के कटों व पेयजल सप्लाई की समस्या से परेशान वार्ड नंबर-25 स्थित पतराम गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग खासे परेशान है तथा पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती और पानी की अनियमित आपूर्ति के चलते क्षेत्रवासियों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। हालात से तंग आकर लोगों ने पतराम गेट पर शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।
पारा 45 डिग्री के पार , लेकिन पेयजल किल्लत बरकरार
इस मौके पर पतराम गेट निवासी सुशील कुमार ने कहा कि 45 से अधिक डिग्री वैसे ही गर्मी का कहर बरपा रहा है। बिजली के कट व पेयजल आपूर्ति की समस्या उनकी परेशानियों को लगातार बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि हर रोज 6 से 8 घंटे बिजली गायब रहती है तथा पानी भी दो से तीन दिन में एक बार आता है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी तथा समाधान की गुहार लगाई, लेकिन आमजन की समस्या की तफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। इस मामले में वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि वार्ड में बिजली, पानी व सीवरेज की समस्या के समाधान की मांग को लेकर वे बार- बार अधिकारियों से मिलकर समाधान की गुहार लगा चुके है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।
पेयजल किल्लत की समस्या लेकर उपायुक्त से मिले
पार्षद ने कहा कि चार दिन पहले भी वे इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उपायुक्त से मिले थे तथा उन्हे हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ आश्वासन ही मिला था, समाधान आज तक नहीं हुआ। यही नहीं उन्होंने खुला दरबार व समाधान शिविर में भी समस्याएं उठाने के अलावा तीन वर्षों में चार उपायुक्तों के समक्ष समस्स्या उठा चुके है।
पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि भिवानी का जनस्वास्थ्य विभाग नागरिकों की समस्याओं के प्रति अनजान बना बैठा है। पतराम गेट पर एक ट्रांसफर रखा हुआ है, जिस पर लोढ़ ज्यादा है, जिसके चलते वहां पर बिजली की समस्या अधिक है। उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की कि लोगों की समस्या को समझते हुए उनके समाधान करने की दिशा में उचित कदम उठाएं।