प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार से मोह भंग : रामपाल माजरा
प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार से मोह भंग हो चुका है और विकल्प के रूप में अब वह इनेलो की तरफ देखने लगी है। आने वाले 25 सितंबर को रोहतक में ताऊ देवीलाल की जयंती के मौके पर आयोजित की जाने वाली रैली प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करेगी। ये शब्द इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने शनिवार को भवानी मंदिर चीका में इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। रामपाल माजरा आने वाली 16 अगस्त को चीका में होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की सभा को लेकर वर्करों में जोश भरने आज चीका आए थे। माजरा ने कहा कि जब पंजाब ने भाखड़ा नहर में हरियाणा के हिस्से का पानी कम किया तो इनेलो कार्यकर्ताओं ने कैथल में जोरदार प्रदर्शन कर हरियाणा व पंजाब दोनों प्रदेशों की सरकार पर दबाव बनाया और प्रदेश के हिस्से का पूरा पानी किसानों को दिलवाया था। माजरा ने बताया कि आने वाली 16 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चीका आगमन के दौरान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने के साथ साथ कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर को रोहतक में मनाई जाने वाली ताऊ देवीलाल की जयंती का निमंत्रण भी देंगे। बैठक में जिला प्रधान अनिल तंवर, भूपेंद्र जैलदार, डॉ. साहब सिंह संधू, किसान सैल के हलका अध्यक्ष बलजिंद्र सिंह संधू, महेंद्र सीड़ा, रामेश्वर पहलवान, गुरपाल गगड़पुर, विजय कुमार, लैंबर सिंह खरकां, शहरी प्रधान नरेंद्र सीड़ा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।