Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रांसफार्मर बदलवाने बिजली कार्यालय पहुंचे राजीव कालोनी के लोग

समालखा, 9 जून (निस) बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से समालखा रेलवे लाइन पार की राजीव कालोनी वासी पिछले दो दिनो से अंधेरे मे है।सोमवार को दर्जनों कालोनीवासी इकट्ठे होकर बिजली कार्यालय पहुंचे ओर बिजली सप्लाई बहाल करने की अधिकारियों से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समालखा, 9 जून (निस)

बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से समालखा रेलवे लाइन पार की राजीव कालोनी वासी पिछले दो दिनो से अंधेरे मे है।सोमवार को दर्जनों कालोनीवासी इकट्ठे होकर बिजली कार्यालय पहुंचे ओर बिजली सप्लाई बहाल करने की अधिकारियों से गुहार लगाई। राजीव कालोनी वासी सुभाष, कुलदीप, देवेंद्र, खुशी राम, पवन, हरिओम, बाली व काला ने बताया कि लाइन पार नारायणा रोड पर 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर है, जिससे करीब 200 घरों में बिजली सप्लाई हो रही है, जिस कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड व गर्मी के कारण बार-बार फ्यूज उड़ा देता है। पिछले 2 दिन से घरों में लाइट नहीं है, बिजली न होने से पीने के पानी भी नहीं आ रहा है। इतनी भयंकर गर्मी मे बिना बिजली पानी के कालोनीवासियों का बुरा हाल है। वार्ड 17 व राजीव कालोनीवासियों ने समालखा जेई से मिलकर गुहार लगाई है कि गर्मी को देखते हुए कॉलोनी में एक ट्रांसफार्मर और रखा जाए या 63 केवी के ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर रखा जाए। इस पर जेई कुलदीप सिंह ने कालोनीवासियों को शाम तक बिजली सप्लाई चालू करने और एक दूसरे ट्रांसफार्मर का एस्टीमेट बनाकर समस्या का स्थायी समाधान करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement
×