टूटी सड़कों को लेकर गांव चौटाला के लाेगाें ने किया प्रदर्शन
गांव चौटाला में टूटी सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक कर विभागीय अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के पास सड़क निर्माण की कोई योजना नहीं है। ग्रामीणों ने विभाग को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि यदि निर्माण मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो 6 अगस्त को कई गावों के लोगों द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य बाजार समेत गांव की लगभग सभी सड़कों व गलियों को जनस्वास्थ्य विभाग ने सीवर पाइपलाइन बिछाने के लिए उखाड़ा था, लेकिन महीनों बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। जलभराव, कीचड़ और आवागमन बाधित होने से गांव का व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है। दुकानदारों, राहगीरों व रेहड़ी वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान नेता राकेश फगोड़िया, भादर छिपा, दयाराम उलाणिया, धर्मपाल जाखड़ विभागों के बीच तालमेल की कमी व जनता के प्रति लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। लोक निर्माण विभाग डबवाली के एसडीओ परमजीत सिंह भुल्लर का कहना है कि मुख्यालय को एस्टीमेट भेजा हुआ है, मंजूरी आने पर तुरंत कार्य कर दिया जायेगा।