Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टूटी सड़कों को लेकर गांव चौटाला के लाेगाें ने किया प्रदर्शन

गांव चौटाला में टूटी सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक कर विभागीय अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के पास सड़क निर्माण की कोई योजना नहीं है। ग्रामीणों ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गांव चौटाला में टूटी सड़काें को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।  -निस
Advertisement

गांव चौटाला में टूटी सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक कर विभागीय अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के पास सड़क निर्माण की कोई योजना नहीं है। ग्रामीणों ने विभाग को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि यदि निर्माण मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो 6 अगस्त को कई गावों के लोगों द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य बाजार समेत गांव की लगभग सभी सड़कों व गलियों को जनस्वास्थ्य विभाग ने सीवर पाइपलाइन बिछाने के लिए उखाड़ा था, लेकिन महीनों बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। जलभराव, कीचड़ और आवागमन बाधित होने से गांव का व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है। दुकानदारों, राहगीरों व रेहड़ी वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान नेता राकेश फगोड़िया, भादर छिपा, दयाराम उलाणिया, धर्मपाल जाखड़ विभागों के बीच तालमेल की कमी व जनता के प्रति लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। लोक निर्माण विभाग डबवाली के एसडीओ परमजीत सिंह भुल्लर का कहना है कि मुख्यालय को एस्टीमेट भेजा हुआ है, मंजूरी आने पर तुरंत कार्य कर दिया जायेगा।

Advertisement

Advertisement
×