Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा और पीएम के बहकावे में नहीं आयेगी बिहार की जनता : सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बिहार की जनता को यह याद रखना होगा कि पिछली बार भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री ने कितने बड़े-बड़े वादे किए थे अगर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के गांव जाजनवाला में जनसभा को संबोधित करतीं सांसद कुमारी सैलजा। -निस
Advertisement
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बिहार की जनता को यह याद रखना होगा कि पिछली बार भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री ने कितने बड़े-बड़े वादे किए थे अगर इन लोगों ने बिहार में विकास कार्य किए होते तो आज वहां के लोगों को अपनी धरती छोड़कर पेट भरने के लिए दूसरे राज्यों में जाकर काम न करना पड़ता। वहां की जनता अब सब कुछ जान चुकी है और इस बार भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है वहां पर महागठबंधन की सरकार बनेगी।

भाजपा ने तो हरियाणा की जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं। वे नरवाना क्षेत्र के गांव जाजनवाला में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। वे बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से जारी वोट अधिकार यात्रा में शामिल होकर लौटी थी।

Advertisement

जाजनवाला में आयोजित कार्यक्रम में कुमारी सैलजा ने प्रदीप नैन के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि प्रदीप का बलिदान कोई भूल नहीं सकता, उनका बलिदान बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता व नरवना नगर पार्षद आशुतोष, कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सतबीर दबलैन, संदीप लोट, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन भारत भूषण, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट सुशील कौशिक, सचिन कौशिक आदि मौजूद थे।

Advertisement
×