Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घरौंडा में बालाजी कालोनी के लोगों का पालिका के खिलाफ प्रदर्शन

80 प्रतिशत मकान बनने के बाद भी कालोनी को अप्रूव्ड नहीं किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घरौंडा में नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी करते बालाजी कालोनिवासी। -निस
Advertisement

घरौंडा के वार्ड-7 में स्थित बालाजी कालोनी के बाशिंदों ने नगरपालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कालोनी में न सड़कें हैं, न सीवरलाइन और न ही बिजली की लाइटें। घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि 80 प्रतिशत मकान बनने के बाद भी कालोनी को अप्रूव्ड नहीं किया गया है, जबकि इसके बाद बनी कई कालोनियों को वैध कर दिया गया।

आरोप है कि जो लोग चढ़ावा चढ़ा देते हैं, उनकी कालोनियां तो तुरंत अप्रूव्ड हो जाती हैं, लेकिन जिनके पास पैसे नहीं हैं, उन्हें नर्क जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर होना पड़ता है। कालोनिवासियों ने साफ कहा कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे नगरपालिका गेट पर भी प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपकर अपनी आवाज उठाएंगे।

Advertisement

कालोनिवासी रविंद्र कुमार राणा, रामचंद्र, सोनू, अंजू व अन्य ने बताया कि बालाजी कालोनी बहुत पुरानी है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका चेयरमैन और एमसी में मतभेद हैं, लेकिन इसका खमियाजा जनता भुगत रही है। यहां पर सड़क, सीवर और पानी की समस्या इतनी गंभीर है कि बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन करीब एक हफ्ता पहले आए थे, तब उनसे स्थायी समाधान की मांग की गई थी, लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि यह मामला विधायक के पास जाएगा। कालोनिवासियों ने आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान चेयरमैन ने दावा किया था कि कालोनी की सभी खंभों पर लाइटें लगवा दी जाएंगी, लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद वादा पूरा नहीं हुआ।

पार्षद प्रतिनिधि ने लगाए गंभीर आरोप, मांगी एसआईटी जांच

वार्ड-7 के पार्षद प्रतिनिधि विभोर गुप्ता ने कहा कि बालाजी कालोनी इसलिए अप्रूव्ड नहीं हुई, क्योंकि यहां के लोग अधिकारियों को चढ़ावा देने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन अवैध कालोनियों से चढ़ावा पहुंचता है, वहां के खाली खेतों तक को अप्रूव्ड कालोनी का दर्जा दे दिया जाता है, लेकिन यहां पर 10 साल से लोग परेशान हैं। विभोर गुप्ता ने कहा कि वे दो साल से नगरपालिका चेयरमैन के पास समस्या लेकर जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच एसआईटी से करवाई जाए, क्योंकि नगरपालिका में भ्रष्टाचार हो रहा है।

चेयरमैन ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि घरौंडा के सभी वार्डों में बराबरी से काम हुए हैं। वार्ड-7 में भी विकास कार्य करवाए गए हैं। बालाजी कालोनी अवैध है और इसे 23 कालोनियों के साथ अप्रूव्ड करने के लिए भेजा गया था, जिनमें से 15 पास हो गईं और 8 अभी भी अप्रूव्ड नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस कालोनी का मामला भी उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। चेयरमैन ने कहा कि विभोर गुप्ता की मंशा क्या है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

Advertisement
×