Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सर्व समाज के लोग मनाएंगे महाराणा प्रताप जयंती : योगेंद्र राणा

करनाल के गांव सालवन में 29 को होगा राज्य स्तरीय समारोह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में शनिवार को महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर जानकारी देते विधायक योगेंद्र राणा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 24 मई (हप्र)

हरियाणा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन कोई एक जाति विशेष नहीं बल्कि सर्व समाज के लोग करने जा रहे हैं और सर्व समाज ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। इस आयोजन के माध्यम से हरियाणा के लोग पूरे देश को आपसी भाईचारे का संदेश देंगे। उक्त विचार करनाल जिले के असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 29 मई को करनाल जिले के गांव सालवन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में हजारों की संख्या लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व राजस्थान से यहां आने वाले लोगों का स्वागत गांवों की पंचायतों व सभी 36 बिरादरी के लोग करेंगे। प्रबंधों की दृष्टि से यहां एक लाख लोगों के बैठने व भोजन का प्रबंध किया गया है। राणा ने बताया कि सालवन गांव करनाल लोकसभा का सबसे बड़ा गांव है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में संत-महापुरुषों के जन्म दिवस आदि मनाने का कोई चलन नहीं था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में सभी धर्मों के संत-महात्माओं, महापुरुषों के जन्म दिवस तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन करने की शुरुआत की। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया है। राणा ने बताया कि 29 मई को सालवन में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान से राजपूत समाज के कई नेता भाग लेंगे। राजपूत सभा करनाल के अध्यक्ष डॉ. एनपी सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा अनिल चौहान, मीडिया सलाहकार डॉ. नरेश मग्गू, अक्षय, गांव सालवन सरपंच जयबीर फौजी, किसान नेता व चेयरमैन बिजेंद्र सालवन, रखपाल, महासचिव राजपूत सभा करनाल बृजपाल, संग्राम, मास्टर रविंदर आदि मौजूद थे।

Advertisement
×