Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोग वकीलों को न्याय की उम्मीद से देखते हैं : योगेंद्र

विधायक ने नई अनाज मंडी में सुनीं समस्याएं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने बार एसोसिएशन असंध के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक योगेन्द्र राणा का बार एसोसिएशन असंध के कार्यालय पहुंचने पर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

विधायक योगेन्द्र राणा के समक्ष बार एसोसिएशन ने उनके कार्यालय में एसी, टॉयलेट व सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं की कमी की मांग उठाई। जिस पर विधायक रणा राणा ने उक्त कार्यों के लिए 11 लाख रुपये दिये। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि बार एसोसिएशन की अन्य सभी मांगों को बजट और समय अनुसार पूरा किया जाएगा। योगेन्द्र राणा ने कहा कि लोग वकील को न्याय की उम्मीद से देखते हैं। विधायक राणा ने कहा कि वो भी असंध की समस्त जनता के वकील हैं और वो हर स्तर पर अपनी विधानसभा के लोगों की वकालत करने को तैयार हैं। विधायक ने कहा कि असंध विधानसभा में समान रूप से विकास कार्य किए जाएंगे। समस्त असंध विधानसभा की जनता मेरा परिवार है।

Advertisement

इस अवसर पर बार एसोसिएशन से सोमदत्त शर्मा प्रधान, सिमरनजीत सिंह उप-प्रधान, कुलदीप रोजरा सचिव और ईशानी राणा सह सचिव, रामनिवास सिंह कोषाध्यक्ष, अधिकवता सतीश, इंद्रजीत राणा, नरेंद्र शर्मा और गुरविंदर सिंह व समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे। इसके बाद विधायक योगेंद्र राणा ने नई अनाज मंडी स्थित कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी और उनके तुरन्त निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement
×