लोग वकीलों को न्याय की उम्मीद से देखते हैं : योगेंद्र राणा
असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने बार एसोसिएशन असंध के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक योगेन्द्र राणा का बार एसोसिएशन असंध में पहुंचने पर एसोसिएशन के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। योगेन्द्र राणा के समक्ष बार एसोसिएशन ने उनके कार्यालय में एसी, टॉयलेट व सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं की कमी की मांग उठाई। विधायक ने उक्त कार्यों के लिए 11 लाख रुपये दिये। विधायक ने कहा कि बार एसोसिएशन की अन्य सभी मांगों को बजट और समय अनुसार पूरा किया जाएगा। योगेन्द्र राणा ने कहा कि लोग वकील को न्याय की उम्मीद से देखते हैं। विधायक ने कहा कि वो भी असंध की समस्त जनता के वकील हैं और वो हर स्तर पर अपनी विधानसभा के लोगों की वकालत करने को तैयार हैं।
विधायक ने कहा कि असंध विधानसभा में समान रूप से विकास कार्य किए जाएंगे। समस्त असंध विधानसभा की जनता मेरा परिवार है। मौके पर बार एसोसिएशन से सोमदत्त शर्मा प्रधान, सिमरनजीत सिंह उप-प्रधान, कुलदीप रोजरा सचिव और ईशानी राणा सह सचिव, रामनिवास सिंह कोषाध्यक्ष, अधिकवता सतीश, इंद्रजीत राणा, नरेंद्र शर्मा और गुरविंदर सिंह व समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे। इसके बाद विधायक योगेंद्र राणा ने नई अनाज मंडी स्थित कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी और उनके तुरन्त निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।