‘जीएसटी में रियायतों से जनता को मिला बड़ा लाभ’
हरियाणा भाजपा के संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा कैथल में राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान एवं भाजपा वरिष्ठ नेता अमरजीत छाबड़ा के निवास पर पहुंचे। अमरजीत छाबड़ा व अन्य कई गणमान्य लोगों ने संगठन महामंत्री को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। सभी ने पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई रियायतों से आम लोगों और व्यापारियों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास हमेशा से जनता को राहत देने और कारोबारी माहौल को सरल बनाने का रहा है। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट की और संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, राइस मिलर एसोसिएशन के जिला प्रधान तरसेम गोयल, उपप्रधान विनोद बंसल, रमेश सिंधवानी, नवीन मिगलानी, सुरेश अरोड़ा, योगराज बतरा, ओमप्रकाश नंबरदार, बलबीर सिंह, ओमप्रकाश छाबड़ा, सरपंच सुशील छाबड़ा, विनोद गोयल व प्रमोद गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।