दयालनगर अंडरपास में पानी भरने से लोग परेशान
शाहाबाद में दयालनगर रेलवे अंडरपास में पानी भरने से जनता परेशान है। पानी भरने के कारण लोगों के वाहन यहां फंस जाते हैं या आनन-फानन में लोग पानी में गिर जाते हैं। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग एक व्यस्त मार्ग...
Advertisement
शाहाबाद में दयालनगर रेलवे अंडरपास में पानी भरने से जनता परेशान है। पानी भरने के कारण लोगों के वाहन यहां फंस जाते हैं या आनन-फानन में लोग पानी में गिर जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि यह मार्ग एक व्यस्त मार्ग है और दर्जनों गांवों के लोगों का शाहाबाद में खरीददारी करने के लिए आवागमन रहता है। बतया जाता है कि ज्यादा परेशानी नजदीक के गांवों से पैदल या साइकिल पर आने वाले विद्यार्थियों को उठानी पड़ती है क्योंकि उन्हें इस बरसाती पानी से गुजरना पड़ता है। अंधेरा होने के कारण वाहनचालकों को अपने वाहन की लाइटें जलानी पड़ती हैं।
Advertisement
शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने लाडवा चौक फ्लाईओवर के नीचे से पानी जमा होने की समस्या से निजात दिलाई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दयालनगर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव से होने वाली समस्या से छुटकारा मिलेगा।
Advertisement