घरौंडा की तेलु सिंह कॉलोनी में सीवर जाम से लोग परेशान
घरौंडा की तेलु सिंह कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मंगलवार को गुस्साए कॉलोनिवासियों ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के बाहर धरना दिया और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया। उनका कहना है कि सीवर से लगातार पानी निकलने के कारण घरों के बाहर गंदा व बदबूदार पानी जमा है, जिससे घरों में आना-जाना तक मुश्किल हो गया है। गंदे पानी की वजह से मच्छर और मक्खियां पनप रही हैं और लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। कॉलोनिवासी जगपाल स्यान, बलिराम, मनोज व अन्य ने बताया कि करीब दो साल से यह समस्या बनी हुई है। कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया। अधिकारी मौके पर थोड़ी सफाई करवा देते हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर सीवर ओवरफ्लो हो जाता है। यहां बदबू इतनी ज्यादा है कि घरों में रहना मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि वार्ड के एमसी, नगरपालिका और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट सभी को समस्या से अवगत करवाया गया, मगर आज तक राहत नहीं मिली।
इस मामले पर घरौंडा पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ रविंद्र कुमार ने कहा कि जब भी शिकायतें आती हैं, विभाग की ओर से तुरंत सफाई करवा दी जाती है। तेलु सिंह कॉलोनी की मौजूदा समस्या को भी दिखवाया जाएगा और स्थायी समाधान की कोशिश की जाएगी।