मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजा गार्डन में जलभराव से परेशान लोग, कांग्रेस नेता ने किया निरीक्षण

शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित राजा गार्डन कॉलोनी के निवासी इन दिनों जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात के दिनों में यहाँ की गलियों और सड़कों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को...
यमुनानगर के राजा गार्डन का निरीक्षण करते कांग्रेस नेता रमन त्यागी। -हप्र
Advertisement

शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित राजा गार्डन कॉलोनी के निवासी इन दिनों जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात के दिनों में यहाँ की गलियों और सड़कों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कॉलोनी में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। वार्ड निवासी अनमोल, प्रबल जोशी, मुकेश मग्गू, प्रदीप कोहली, विक्रांत ससौली, रमाशंकर, नवाब ख़ान व डॉ. छोटे लाल ने बताया कि हर बार बारिश के बाद घरों में पानी भर जाता है और गंदगी का आलम हो जाता है। हमने कई बार नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमन त्यागी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।

Advertisement
Advertisement