मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोरीवाला उपतहसील में नायब तहसीलदार की लगातार अनुपस्थिति से लोग परेशान

सरपंच मट्टदादू ने सीएम को पत्र लिख कहा- हफ्ते में केवल 2 दिन हो रही रजिस्ट्री
Advertisement

गोरीवाला उपतहसील में नायब तहसीलदार की नियमित अनुपस्थिति से क्षेत्रवासी भारी परेशानी झेल रहे हैं। इस समस्या को लेकर गांव मटदादू के सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मट्टदादू ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर स्थाई नियुक्ति की मांग की है। मट्टदादू ने पत्र में आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार पिछले 2 माह से लगभग लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। उपतहसील में सप्ताह में केवल 2 दिन ही रजिस्ट्री होती है, जिससे कामकाज का बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि उन्होंने बताया कि विभागीय कार्य ठप पड़ने से लोगों को जरूरी कामों के लिए डबवाली जाना पड़ता है। हाल ही में सेना भर्ती और सीईटी परीक्षा के दौरान युवाओं को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डबवाली के चक्कर काटने पड़े। उन्होंने कहा कि तहसीलदार की गैर-हाजिरी से न केवल रजिस्ट्री कार्य प्रभावित हुआ है, बल्कि राजस्व और मालगुजारी से जुड़े अन्य कार्य भी समय पर पूरे नहीं हो पा रहे।

सरपंच मट्टदादू ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित में गोरीवाला उपतहसील में नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति कर सप्ताह में 5 दिन नियमित कार्य सुनिश्चित किया जाए। दूसरी तरफ नायब तहसीलदार भारती पुहाल का कहना कि डीसी द्वारा गत एक माह से उनकी ड्यूटी चंडीगढ़ में वितायुक्त कार्यालय में बतौर नायब तहसीलदार (सेल्स) के तौर पर लगाई हुई है। जबकि उप तहसील में सभी कार्य समय निपटाए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement