मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाषा काे लेकर संघीय ढांचे का विरोध कर रहे लोग : अनिल विज

अम्बाला, 7 जुलाई (हप्र) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेताओं के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों...
Advertisement

अम्बाला, 7 जुलाई (हप्र)

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेताओं के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों की पिटाई, दुकानें तोड़ने की कार्रवाई विरोध ही है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके लोग देश के संघीय ढांचे का विरोध कर रहे हैं।

Advertisement

विज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत के बयान कि हम हिंदी का विरोध नहीं, हिंदी थोपे जाने का विरोध करते हैं, पर पलटवार किया। विज ने कहा कि जो हिंदी का विरोध कर रहे हैं, वे हिंदुस्तान का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि हिंदी हिंदुस्तान की राष्ट्रीय भाषा है।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए पूछा कि राहुल गांधी कांग्रेस शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस कारगिल युद्ध में पाकिस्तान ने अपने सैनिक शेरखां को पहचानने और उसके शव को लेने से भी इनकार कर दिया। अब यह उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं, इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने तब झूठ बोला और आज पाकिस्तान उसे श्रद्धांजलि दे रहा है।

Advertisement
Show comments