ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘अवैध काॅलोनियों में जिंदगी भर की कमाई गंवा रहे लोग’

चंडीगढ़-शामली निर्माणाधीन नेशनल हाईवे और अम्बाला-जगाधरी मार्ग के बीच अम्बाला छावनी से दस किलोमीटर दूर अवैध कालोनियां विकसित हो रही हैं, जिन्होंने बारिश के दिनों में कई परिवारों को संकट में डाल दिया है। मीठापुर गांव से सटी इन कालोनियों...
Advertisement

चंडीगढ़-शामली निर्माणाधीन नेशनल हाईवे और अम्बाला-जगाधरी मार्ग के बीच अम्बाला छावनी से दस किलोमीटर दूर अवैध कालोनियां विकसित हो रही हैं, जिन्होंने बारिश के दिनों में कई परिवारों को संकट में डाल दिया है। मीठापुर गांव से सटी इन कालोनियों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। जिन लोगों ने अपने पूरे जीवन की कमाई यहां प्लाट खरीदने में लगा दी, उनकी नींद उड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलरों के झांसे में आकर वे अपने सपनों को पानी में डूबने की आशंका जता रही है। हैरानी की बात यह है कि इन कालोनियों की ओर प्रशासन और सरकार का कोई ध्यान नहीं गया है। अम्बाला छावनी और शहर में अवैध कालोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद प्राॅपर्टी डीलरों अब मीठापुर, साहा का रुख कर लिया है। धड़ल्ले से अवैध कालोनियां काटनी शुरू कर दी है। मीठापुर में अवैध कालोनियों का काम धड़ल्ले से चल रहा है।बीते एक साल में यहां 12 एकड़ में अवैध कालोनियां काट दी गई है जो निर्माणधीन शामली मार्ग से भी सटी हैं। अवैध कालोनियों के यहां से जल की निकासी नहीं है। लोगों ने अभी से कहना शुरू कर दिया है कि निर्माणधीन मार्ग उन्हें ले डूबेगा। डेढ़ सौ गज जमीन का टुकड़ा खरीदने वाले सतबीर सिंह ने कहा कि उनकी पूरे जीवन की कमाई खत्म होती दिख रही है।

Advertisement
Advertisement