इनेलो की रोहतक रैली को लेकर जनता में उत्साह : सुरजीत संधू
इनेलो के इसराना हलका प्रभारी सुरजीत संधू, जिला प्रधान कुलदीप राठी, हलका प्रधान राजेंद्र जागलान, इनेलो नेता प्रेम सिंह भालसी व जतिन मनोचा समेत कई पदाधिकारियों व सीनियर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक दर्जन गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को 25 सितंबर की रोहतक रैली का निमंत्रण दिया। इनेलो पदाधिकारियों ने गांव नारा, जोशी, कवी, मतलौडा, धर्मगढ, शेरा, बाल जाटान, खंडरा, नौहरा व सौधापुर का दौरा किया। इसराना हलका प्रभारी सुरजीत संधू ने कहा कि ताऊ देवीलाल के जन्मदिन पर 25 सितंबर को रोहतक में सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली को लेकर प्रदेश की जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। यह रैली देश में अब तक हुई सभी बड़ी रैलियों के रिकाॅर्ड तोड़ने का काम करेगी। इनेलो पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से भारी संख्या में 25 सितंबर को रैली में पहुंचने की अपील की। मौके पर इनेलो नेता जसमेर भादड़, महावीर शर्मा, सतबीर अलूपुर, अजमेर , रिंकू बजीदा, विशाल मान, सन्नी शाहपुर, गुलाब खंडरा के अलावा सुरेंद्र टापू भी मौजूद रहे।