मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एनडीआरआई में सैर पर बैन से लोगों में रोष, हटाने के दें निर्देश

करनाल, 8 जून (हप्र) कांग्रेस के जिला संयोजक एवं विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तरलोचन सिंह ने सीएम नायब सिंह सैनी को पत्र लिख कर एनडीआरआई में सैर शुरू करवाने सहित शहर की कई समस्याओं को उठाया है। तीन साल...
Advertisement

करनाल, 8 जून (हप्र)

कांग्रेस के जिला संयोजक एवं विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तरलोचन सिंह ने सीएम नायब सिंह सैनी को पत्र लिख कर एनडीआरआई में सैर शुरू करवाने सहित शहर की कई समस्याओं को उठाया है। तीन साल पहले एनडीआरआई में सैर करने पर बैन लगा दिया गया था। इससे लोगों में काफी नाराजगी है।

Advertisement

सीएम को लिखे पत्र में तरलोचन सिंह ने कहा कि आप करनाल के विधायक भी हैं। विधायक होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। करनाल की जनता के हित में एनडीआरआई में सैर करने पर लगे बैन को हटाने के निर्देश जारी करें। इसके अलावा मुगल कैनाल मार्केट, जिसका नाम पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बदलकर कर्ण कैनाल मार्किट कर दिया था, वहां के हालात बदत्तर होते जा रहे हैं। पार्कों में चूहों ने हजारों खड्डे खोद दिए हैं। इन पार्कों में फव्वारें तो लगे हैं, लेकिन वे कभी चले नहीं। मार्केट के शौचालयों की स्थिति भी खराब है। कई शौचालय तो बंद ही पड़े हैं। इस मार्केट के दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में नेत्रहीनों के लिए बनाई गई सड़क का मुद्दा भी उठाया है।

पत्र में उन्होंने कहा कि नेत्रहीनों के लिए लगभग सात करोड़ से बनाई गई सड़क ही गायब हो गई है। यह पैसा केवल कागजों में ही खर्च किया गया। सीएम इस सड़क के निर्माण को लेकर हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाएं।

Advertisement