बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें : गोयल
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के तत्वावधान में खंड जगाधरी की ग्राम पंचायत मंडी में सरपंच सपना देवी के आवास पर उनकी अध्यक्षता में डायरिया रोको अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने कहा कि जल अनमोल है। जल की एक-एक बूंद कीमती है इसका समझदारी से प्रयोग करें और बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए वर्षा जल का संचयन करें। उन्होंने जल संरक्षण के साथ-साथ विशेष रूप से साफ सफाई के महत्व पर भी जोर दिया। रजनी गोयल ने बताया कि बारिश के मौसम में डायरिया का प्रकोप हो जाता है, अतः स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें। पीने के पानी को ढक कर रखे, क्योंकि दूषित पानी से ही 80 प्रतिशत जल जनित बीमारी डायरिया, उल्टी, दस्त, हैजा होते हैं। कहीं पर भी खड़ा पानी न रहने दें, क्योंकि खड़े पानी से मच्छर पनपते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया हो जाता है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में पानी उबालकर ठंडा करके पीना चाहिए। इस अवसर पर चौधरी अतर सिंह, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, कंवरपाल, मालिक, अकरम, बलजीत, सेल्फ हेल्प ग्रुप सदस्य सरोज, रीना, वकील, पंप ऑपरेटर अख्तर एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।