पटवारी पर हॉकी से हमला, घायल
बाढ़ के पानी का निरीक्षण करने गए पटवारी के साथ गांव गोली में मारपीट हो गई। हमले से जिलेभर के पटवारियों में रोष फैल गया और भारी संख्या में पटवारी डीएसपी और नायब तहसीलदार से मिले। पटवारियों ने तहसीलदार को मामले की शिकायत दी, वहीं मुलाना थाने में भी लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पटवारी विपिन बिहारीलाल ने बताया कि गांव गोला में रविवार बाढ़ का पानी आ गया है। इसलिए वह गोला में बाढ़ के पानी का निरीक्षण करने और जिन किसानों ने डीएसआर तकनीक से धान की बिजाई की है, उनके फार्म पर हस्ताक्षर करवाने थे। जब वह गांव गोली में पहुंचे और गाड़ी से उतरने लगे तो अचानक हॉकी से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे कहा कि वह सुबह आठ बजे से यहां बैठे हैं और तुम 11 बजे यहां आ रहे हो। हमलावरों में दो महिलाएं व एक व्यक्ति शामिल थे। जिन्होंने उस पर हॉकी और थप्पड़ों से हमला कर दिया। पटवारी ने बताया कि इस हमले में उसकी बाजू, कमर और टांग में चोट आई है। इस दौरान गांव के अन्य किसान उसे छुड़वाने के लिए दौड़े और किसी तरह हमलावरों के कब्जे से उसे छुड़ाया। जिला पटवारी एसोसिएशन के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि पटवारी केवल अपने काम के लिए गया था और उस पर हॉकी से हमला कर दिया, जो निंदनीय है। इस संबंध में मुलाना थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।