मेडिकल संस्थानों में मरीजों को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधाएं : आरएस ढिल्लों
स्वास्थ्य विभाग के सचिव और एनएचएम के एमडी आरएस ढिल्लों ने सोमवार को जींद जिले में सरकारी चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के निर्देश जींद के स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को दिए। एनएचएम के मिशन निदेशक आईएएस अधिकारी आरएस ढिल्लों जींद में स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश मुख्यालय और जींद जिला स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मेडिकल संस्थानों में सुविधाएं जांचीं
बैठक में मिशन निदेशक ने अपने निर्देश पर जींद जिले में पिछले सप्ताह बुधवार से शुक्रवार 3 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों द्वारा जींद जिले की कई सीएचसी से लेकर पीएचसी, जींद के सिविल अस्पताल और नरवाना, उचाना, जुलाना तथा सफीदों के सब डिवीजन अस्पतालों में सरकारी चिकित्सा सुविधाओं को गहनता से जांच रिपोर्ट की समीक्षा की। इन टीमों की रिपोर्ट पर मिशन एमडी आईएएस अधिकारी आरएस ढिल्लों ने जींद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इसमें स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव और डॉ. कुलदीप सिंह के अलावा जींद की सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली विशेष रूप से मौजूद रहे।
सरकारी चिकित्सा सेवाओं को प्रभावी बनाया जाए : ढिल्लों
मिशन निदेशक आरएस ढिल्लों ने जींद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में सरकारी चिकित्सा सेवाओं को और प्रभावी बनाया जाए। जींद के सिविल अस्पताल, नरवाना, सफीदों, जुलाना और उचाना के सब डिवीजन सिविल अस्पतालों में लोगों को प्रभावी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएं। सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत ज्यादा मरीजों को दाखिल कर उनका उपचार किया जाए।
मेडिकल संस्थानों में बेहतर इलाज देने की कोशिश कर रही सरकार: मिशन निदेशक
मिशन निदेशक ने कहा कि हरियाणा सरकार और उसके स्वास्थ्य विभाग तथा एनएचएम का प्रयास है कि हरियाणा के लोगों को सरकारी चिकित्सा संस्थानों में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें। इसके लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का जोर प्रदेश में सबसे बेहतर सरकारी चिकित्सा सेवाएं सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाने का है। इसमें जींद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अपना शत- प्रतिशत योगदान देना चाहिए। जांच में सामने आई खामियों को दूर किया जाए और इसकी रिपोर्ट उन्हें भेजी जाए।
सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली ने मिशन निदेशक को आश्वासन दिया कि उनके निर्देशों पर अक्षरश अमल किया जाएगा। जींद जिले में लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
विवि में छाईं आईजी कॉलेज बीएससी मेडिकल की छात्राएं