जगाधरी में हीमोफीलिया की दवाई न मिलने से मरीज बेहाल
जगाधरी, 27 मई (हप्र)
पिछले कई दिनों से जिले में हीमोफीलिया की दवाई न होने से मरीजों की परेशानी बढ़ी हुई है। जानकारी के अनुसार हीमोफीलिया के फैक्टर- 8 का स्टॉक कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। इससे हीमोफीलिया के मरीज बेहाल हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जल्दी ही आपूर्ति हो जाने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला यमुनानगर में हीमोफीलिया के करीब 60 मरीज हैं। इनमें से करीब 55 को फैक्टर-8 की जरूरत पड़ती है। हर बार फैक्टर-8 ही खत्म हो रहा है। जानकारी के अनुसार दवाई की बार-बार किल्लत की एक मुख्य वजह इसकी परचेज के लिए टेंडर न होना भी बताया जा रहा है। जिला हीमोफीलिक वेलफेयर सोसाइटी यमुना नगर के प्रधान विष्णु गोयल का कहना है कि पिछले 6 महीने से बार-बार दवाई की समस्या आ रही है। उनका कहना है कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है। गोयल ने स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश सरकार से हीमोफीलिया की दवाई की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है फैक्टर-8 की आपूर्ति जब भी होती है तो बहुत कम होती है।
जल्दी ही आपूर्ति हो जाएगी : स्वास्थ्य अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग की हीमोफीलिया नोडल अधिकारी डॉक्टर निशा गवारा का कहना है कि दवाई के लिए डिमांड विभाग को भेजी हुई है। उनका कहना है कि जल्दी ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी। डॉक्टर निशा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग का हमेशा प्रयास रहता है कि मरीजों को किसी भी किस्म की दिक्कत कतई न हो।