यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों के खिलाफ पटियाला कोर्ट ने लिया संज्ञान
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियों पायल और कृतिका मलिक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पटियाला कोर्ट ने अभद्र कपड़े पहनकर काली माता का वेश धारण करने के मामले में संज्ञान लिया है। इसके अलावा, पुलिस को मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दविंदर राजपूत ने अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक तीनों के खिलाफ याचिका दायर की थी। एडवोकेट दविंदर राजपूत ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने यह भी कहा कि आज एक बार फिर कोर्ट में सच्चाई की जीत हुई है। पायल मलिक, अरमान मलिक और कृतिका मलिक के खिलाफ सभी सबूत माननीय कोर्ट में पेश किए गए और जज ने पटियाला पुलिस को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।
इस बीच, अगर मामले की बात करें तो यह मामला पायल मलिक द्वारा माँ काली का वेश धारण करने, अरमान मलिक द्वारा हनुमान जी का वेश धारण करने, अरमान मलिक की तीन शादियों का मामला बनाने और सोशल मीडिया पर नग्नता वाली सामग्री पोस्ट करने से जुड़ा है।बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में नज़र आईं पायल मलिक ने पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुँचकर माफ़ी मांगी। पायल ने हाल ही में माँ काली का वेश धारण कर एक वीडियो बनाया था, जिससे शिवसेना के हिंदूवादी नाराज़ हो गए थे।