ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

HR Local Body Elections : मुकेश अग्रवाल को जितवा दो, विकास की जिम्मेदारी मेरी : विपुल गोयल

Patel Nagar's open support to Mukesh Aggarwal after minister's assurance
फरीदाबाद में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मेयर प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी व भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल के समर्थन में आयोजित सभा में विक्ट्री चिन्ह बनाते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 25 फरवरी (हप्र) : नगर निगम के वार्ड नंबर-37 से भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल (HR Local Body Elections) के समर्थन में पटेल नगर में आयोजित जनसभा में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कांग्रेस व कुछ लोग पटेल नगर के लोगों के घरों के टूटने का भय दिखाकर उन्हें भ्रमित कर रहे हैं। वे विश्वास दिलाते हैं कि पटेल नगर में किसी को भी उजाड़ा नहीं जाएगा। जब तक उनके घर की ईंट रहेगी तब तक पटेल नगर के घरों की भी कोई नींव नहीं हिला सकेगा।

HR Local Body Elections _विकास के नाम पर मांगे वोट

विपुल गोयल की इस घोषणा के बाद पटेल नगर मुकेश अग्रवाल के समर्थन में उमड़ आया और विश्वास दिलाया कि मेयर के साथ-साथ वार्ड 37 से मुकेश अग्रवाल को भी एकतरफा जीत दिलाएंगे क्योंकि वे समझ चुके हैं कि भाजपा में ही विकास संभव है। विपुल गोयल मंगलवार को पटेल नगर में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित सभा में उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी मुख्य रुप से मौजूद रही।

Advertisement

वार्ड 37 के विकास में नहीं होगी कमी - विपुल

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने सभा में मौजूद सभी गणमान्य लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया हर एक मत वार्ड नंबर-37 में विकास के नई इबारत लिखेगा। गोयल ने कहा कि मुकेश अग्रवाल को जितवा दो, वार्ड 37 के विकास की जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनात ने उन्हें विधानसभा चुनाव में मुझे 48 हजार के बड़े मार्जिन से जितवाकर भेजा है, उसी प्रकार से मुकेश अग्रवाल को विजयी बनाएं। ट्रिपल इंजन की सरकार न केवल इस वार्ड का बल्कि पूरे क्षेत्र का विकास करेगी।

इससे पूर्व सभा में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मेयर प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी तथा भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल का स्वागत करते हुए समर्थन का वादा किया।

HR Local Body Elections: सरकारी योजनाओं से मिल रहा लाभ

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली देश-प्रदेश की भाजपा सरकारें हर वर्ग को लाभकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक भाजपा सरकार ने ही लाभ पहुंचाने का काम किया है।

करनाल कांग्रेस से मनोज वधवा लड़ेंगे मेयर चुनाव, दिलचस्प होगा मुकाबला

Advertisement
Tags :
Haryana Local Body ElectionsHR Local Body ElectionsLocal Body Electionsफरीदाबादफरीदाबाद मेयरभाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवालमेयर का चुनावविपुल गोयल

Related News